सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- मंडल में चीनी मिलों के बॉयलर गरम हो चुके हैं, अगले हफ्ते से चीनी मिल चलना शुरू हो जाएंगी। तैयारियां पूरी हैं, लेकिन अभी तक भी गन्ना भाव घोषित नहीं होने से किसानों की नजर सरकार पर टिकी है। किसान संगठन 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पड़ोसी हरियाणा में 415 रुपये और पंजाब में 400 रुपये से अधिक का रेट घोषित हो चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में 370 रुपये कुंतल का ही भाव मिल रहा है। यह भी तब है, जब यहां के गन्ने की रिकवरी हरियाणा पंजाब से कहीं ज्यादा है। इसी मांग को भाकियू टिकैत गुट ने सभी जिलों में बड़ा धरना प्रदर्शन करते हुए, 450 की भाव को लेकर मुख्यमंत्री की नाम ज्ञापन सौंपे हैं तो कई और किसान संगठनों ने गन्ना भाव के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसानों का तर्क है कि यू...