सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- सहारनपुर मंडल की चीनी मिलों की समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने क्रय केंद्रों पर समानुपातिक रूप से गन्ने की खरीद किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को भी क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। कहा कहीं घटतौली न होने पाएं, को सुनिश्चित करें। शुक्रवार को गन्ना भवन सभागार में गन्ना परिषदों की समीक्षा में सभी कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम चलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा आगामी बसंत कालीन गन्ना बुवाई में समूहों द्वारा उत्पादित गन्ने की पौध का वितरण कार्यक्रम पहले ही बनाकर तैयारी कर लें। यही नहीं, रात्रि में भी चीनी मिलों के गेट पर निरिक्षण करें और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में अलाव आदि की व्यवस्था कराए, यार्ड में जगह जगह पर अलाव जलाए जा...