उन्नाव, जनवरी 13 -- उन्नाव्र। मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही बाजार में पतंग और मांझे की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। रंग-बिरंगी पतंगों से सजे बाजारों में बच्चों और युवाओं की चहलकदमी देखने को मिली। लेकिन इस उत्साह के बीच खतरनाक चाइनीज मांझा भी खूब बिक रहा है, जिस पर प्रतिबंध है। अब मकर संक्रांति पर यह मांझा जान को जोखिम में न डाल दे, इस पर वरिष्ठजन चिंतित हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीकांत का कहना है कि हर साल चाइनीज मांझा के कारण घटनाएं होती हैं। फिर भी कुछ दुकानदार बेफिक्र होकर इसे बेचते हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से चाइनीज मांझा न बेचने की अपील की। बोले, इसकी बिक्री पूरी तरह बंद होनी चाहिए। इन घटनाओं के बाद भी लोग जागे नहीं ऑपरेशन के बाद बच सकी जान: लोक नगर निवासी जय ने बताया कि दो वर्ष पहले चाइनीज मांझे से घायल हो गए थे। शहर के आदर्श...