मेरठ, जुलाई 4 -- शुगर मिलों द्वारा गन्ना बकाया भुगतान नहीं करने और चीनी बिक्री की धनराशि का डायवर्जन करने की शिकायत पर प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ऐसी शुगर मिलों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। इन निर्देश के बाद मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने गन्ना मूल्य को दबाए बैठी किनौनी, सिंभावली, ब्रजनाथपुर, मोदीनगर और मलकपुर शुगर मिल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए जल्द बकाया भुगतान के निर्देश देते हुए चीनी बिक्री धनराशि का डायवर्जन करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। राजीव राय का कहना है परिक्षेत्र की इन शुगर मिलों ने अभी तक किसानों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है। इन मिलों को अवशेष गन्ना बकाया भुगतान तत्काल करने और चीनी बिक्री का पैसा भी डायवर्जन करने के बजाय गन...