मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। भरत मिलाप के अवसर पर सोमवार को भरपुर स्थित किला के नीचे भरत मिलाप की कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें छोटे बड़े तीन दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की। सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार की हुई। जिले के हाजीपुर के चीनी पहलवान और राजातालाब के मूंगवार के लक्कड़ पहलवान के बीच हुई। यह दस मिनट तक चली और बराबरी पर छूटी। बनारस की नेहा ने भदोही की कोमल और चंदौली की खुशबू ने कछवां की प्रिया को पटखनी देकर इनाम की राशि पर कब्जा जमाया। बीएलडब्ल्यू की लक्ष्मी और भदोही की अर्चना के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर छूटा। पुरुष वर्ग में बीएलडब्ल्यू के बृजेश ने कछवा के अभिषेक को हराकर चार हजार रुपये का इनाम जीता। कछवां के मनीष और रुदौली के सूरज, वाराणसी के अजीत और गाजीपुर के परमिंदर, कछवां के सुनील और चुनार के बुल्लू, मूं...