लखीमपुरखीरी, जून 28 -- उत्तर प्रदेश गुड़ एवं खांडसारी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी रहे। प्रेसवार्ता में खांडसारी इकाइयों के लिए भारत सरकार से मिली छूट के बारे में उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि खांडसारी इकाइयों से जहां लोगों को रोजगार मिलता है वहीं किसानों को भी इनसे मदद मिलती है। केन्द्र सरकार ने चीनी मिल इकाइयों को संगठित करने के लिए चीनी नियंत्रण आदेश 2025 लागू किया है। इस आदेश के दायरे में खांडसारी इकाइयां आ गईं, इससे यह इकाइयां बंद होने की कगार पर पहुंच गईं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे समस्याएं बताईं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों के पास ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे उनका चीनी उत्पादन दो से तीन प्रतिशत अधिक होता है। जबकि खांडसारी इकाइयों में चीनी उत...