नई दिल्ली, जुलाई 17 -- चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि यहां एक यूनिवर्सिटी ने चीनी छात्रा को यूक्रेन के युवक के साथ सेक्स के आरोप में बाहर निकाल दिया है। विश्वविद्यालय के इस कदम की जमकर आलोचना की जा रही है। कहा जा रहा है कि यूक्रेनी शख्स ने छात्रा के साथ निजी पलों की तस्वीरें भी ऑनलाइन शेयर कर दी थीं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, 21 साल की छात्रा 37 साल के पूर्व काउंटर स्ट्राइक खिलाड़ी डेनिलो तेस्लेंको के साथ वन नाइट स्टैंड में शामिल रही थीं। बीते साल दिसंबर में कार्यक्रम के दौरान दोनों मिले थे। रिपोर्ट के अनुसार, 8 जुलाई को डेलियन पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा था कि संस्था ने छात्रा को 'दुर्व्यवहार' के चलते 16 दिसंबर 2024 को निकालने की योजना तैयार की थी। छात्रा पर 'राष्ट्रीय गरिमा को ठेस' पह...