नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 1 -- एसटीएफ की नोएडा यूनिट को चीनी नागरिकों की मदद से लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले गिरोह के बारे में अहम जानकारी मिली है। जांच में सामने आया है कि बुधवार को दबोचे गए हर्षवर्धन और रोहन ने अपने साथी रॉकी समेत अन्य के साथ मिलकर 500 से अधिक लोगों के साथ अब तक सवा दो अरब से अधिक रुपये की ठगी की है। गिरोह के सदस्यों के पास से, जो 152 म्यूल अकाउंट मिले, उन पर एनसीआरबी पोर्टल पर 471 शिकायतें देशभर में दर्ज हैं। इनमें से 75 में केस भी दर्ज हो चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्र ने बताया कि देश में बैठे कुछ आरोपी चीन के नागरिकों (हैंडलरों) की मदद से लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर व्यापक स्तर पर ठगी कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 13 फरवरी को अलीगढ़...