देहरादून, जुलाई 6 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है। उस पर चीनी गैंग के साथ मिलकर साइबर ठगी करने का आरोप है। उसने 35-40 शेल कंपनियां बनाकर करीब 750 करोड़ रुपए से अधिक की संदिग्ध धनराशि के लेनदेन को अंजाम दिया। इनमें से कई कंपनियों में सह-निदेशक चीनी नागरिक हैं। उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लुक आउट सर्कुलर के तहत बड़ी साइबर ठगी के मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल ने 35-40 शेल कंपनियां बनाकर करीब 750 करोड़ रुपए से अधिक की संदिग्ध धनराशि के लेनदेन को अंजाम दिया। इनमें से 13 कंपनियां उसके नाम पर और 28 उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से कई कंपनियों में सह-निदेशक चीनी नागर...