बोकारो, जुलाई 16 -- सेक्टर 1 स्थित संत ज़ेवियर विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मीठा ज़हर चीनी के प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने किया। मुख्य अतिथि चीफ कंसलटेंट बीजीएच के डॉ मधुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूलों में अत्यधिक चीनी सेवन के खतरों का एक राष्ट्रव्यापी पहल को अनिवार्य किया है। ताकि छात्रों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को चीनी के अत्यधिक सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना व उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...