नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी सीएफ मोटो (CF Moto) अपनी अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक के साथ कंपनी दुनियाभर में बजट ब्रांड CF लाइट के साथ एंट्री करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम मकिना मोटो एक्सपो 2025 में उठाया। कंपनी भारतीय बाजार में भी रीएंट्री करने वाली है। वो CF मोटो 450MT एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रहा है। पिछले कुछ सालों में CF मोटो ने चीन और दूसरे विकसित बाजारों में कई बड़ी और प्रीमियम बाइक्स तैयार करके बेची हैं। इनमें से ज्यादातर बाइक्स 300cc से ज्यादा सेगमेंट में हैं। ऐसा लगता है कि कंपनी का मानना ​​है कि एंट्री-लेवल प्रीमियम मार्केट में एक बड़ा बाजार है। हालांकि, यह मशहूर CF मोटो ब्रांड को कमजोर नहीं करना चाहती। यह भी पढ़ें- ये ब...