नई दिल्ली, मार्च 11 -- चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार के लिए अपनी सील (Seal) सेडान को अपडेट किया है। दरअसल, कंपनी ने पहली एनीवर्सिरी के मौके पर अपने मॉडल ईयर (MY) 2025 रिफ्रेश के तौर पर इसे अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने नए अपग्रेड परफॉर्मेंस को बेहतर करने, पैसेंजर को ज्यादा आराम देने और टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए किया है। BYD सील MY2025 की बुकिंग 1,25,000 रुपए से शुरू होती है, जिसकी आधिकारिक कीमत अप्रैल 2025 में घोषित की जाएगी। अपने पहले साल में BYD सील की 1,300 यूनिट बिकी हैं। इसके केबिन में अब पावर सनशेड की सुविधा है, जबकि सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग कैनोपी इंटीरियर के माहौल को बेहतर बनाती है। एयर-कंडीशनिंग सिस्टम को एक बड़े कंप्रेसर और बेहतर एयर प्यूरीफिकेशन के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एडवांस्ड लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटर...