नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी की रकम को जमा करने के लिए फर्जी कंपनियों के बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ठगी की रकम को चीनी ऐप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में बदलते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। डीसीपी आदित्य गौतम ने रविवार को बताया कि एक बुजुर्ग से शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर 33.10 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इस बाबत पीड़ित ने ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने जांच शुरू की। इस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग से ठगी गई रकम कई भागों में बांट कर लगातार कई बैंक खातों में जमा की गई थी। इस दौरान मालूम हुआ कि ठगी की रकम में से 10.38 लाख रुपये बेलक्रेस्ट नाम की फर्जी कंपनी के बैंक खाते में जमा किए थे। पुलिस...