नई दिल्ली, जनवरी 28 -- चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने सोमवार को दुनिया भर में टेक शेयरों को हिला दिया। इसकी वजह इसका मुफ्त ओपन-सोर्स AI मॉडल, DeepSeek-R1 है। डीपसीक स्टार्टअप ने पिछले हफ्ते एक मुफ्त एआई सहायता शुरू की थी, जिसमें कहा गया था कि यह मौजूदा सेवाओं की लागत के कम डेटा का इस्तेमाल करता है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नैस्डैक खुलने के बाद 3.07 फीसद यानी 612 अंकों का गोता लगाकर 19341 पर था। जबकि एसएंडपी 500 1.46 फीसद फिसलकर 6012 के लेवल पर था। चिपमेकर एनवीडिया के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 11 फीसद की गिरावट देखी गई। एनवीडिया के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की गिरावट आई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 560 बिलियन डॉलर के वाइपआउट ने सितंबर में 9...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.