नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि चीनी उद्योग में जीडीपी में हिस्सेदारी बढ़ाकर तीन प्रतिशत करने की क्षमता है। फिलहाल इसकी हिस्सेदारी 1.0 से 1.15 प्रतिशत है। भारतीय कृषि क्षेत्र लगभग 42.3 प्रतिशत आबादी को आजीविका प्रदान करता है और मौजूदा कीमतों पर देश की जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी 18.2 प्रतिशत है। सरकार ने देश में वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत कुछ किया है। सरकार अब एथनॉल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...