नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली। उद्योग निकाय इस्मा ने मंगलवार को कहा कि अक्टूबर में शुरू हुए विपणन वर्ष 2025-26 में भारत का चीनी उत्पादन 18.58 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 9.5 लाख टन होने की उम्मीद है। यह पिछले वर्ष दो करोड़ 61 लाख टन था। भारतीय चीनी एवं जैव-ऊर्जा निर्माता संघ (इस्मा) ने कहा कि चालू वर्ष के लिए शुरुआती स्टॉक 50 लाख टन का था, जबकि एथनॉल के लिए स्थानांतरण लगभग 34 लाख टन होने का अनुमान है। इस्मा ने नए विपणन वर्ष के लिए अपने पहले अग्रिम अनुमान में कहा कि शुरुआती स्टॉक और अधिक उत्पादन सहित कुल चीनी उपलब्धता 2025-26 में तीन करोड़ 59.5 लाख टन तक पहुंच जाएगी, जो दो करोड़ 85 लाख टन की घरेलू आवश्यकता से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...