काशीपुर, सितम्बर 6 -- काशीपुर। उत्तराखंड गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय ने शासन के निर्देश पर ई-ऑफिस प्रणाली के तहत काम शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाना है। शुक्रवार को गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्तोलिया ने सभी अधीनस्थ जिला कार्यालयों को निर्देश दिया कि वह एक सप्ताह के भीतर इस प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करें। इस पहल से फाइलें ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेंगी। जिससे निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी और अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...