पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पूरनपुर। एक सप्ताह पहले पंतजलि किसान सेवा समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक नबंवर से चीनीमिल चालू कराने की मांग की थी। इसके बावजूद मिल का पेराई सत्र शुरु नहीं हो सका। गुरुवार से संगठन के कार्यकर्ता इसके विरोध में तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे। पतंजलि किसान सेवा समिति ने बीते 29 नबवंर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसमें पूरनपुर सहकारी चीनीमिल एक नबंवर से चलवाने सहित पंद्रह सूत्रीय मांगे रखी गईं थी। मिल के निर्धारित समय पर न चलाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद पूरनपुर चीनीमिल का पेराई सत्र शुरु नहीं किया गया। इसको लेकर लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने दी गई चेतावनी के मुताबिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। गुरुवार से पतंजलि किसान सेवा समिति के ...