बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- चीना की खेती को नयी उड़ान दे रहे नालन्दा के किसान एक साल पहले 100 एकड़ में थी सिमटी, अब 250 सौ एकड़ में खेती कम लागत में अधिक मुनाफा मिलने से बढ़ा किसानों का रुझान मघड़ा, महकार व दामोदरपुर बलधा के किसान खेती में सबसे आगे फोटो चीना : मघड़ा में तैयार चीना फसल का मुआयना करते कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश रंजन व अन्य। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मोटे अनाज में शुमार चीना की खेती को नालंदा के किसान नयी उड़ान दे रहे हैं। पिछले साल 100 एकड़ से भी कम में इसकी खेती की गयी थी। लेकिन, इसबार करीब ढाई सौ एकड़ में खेती हुई है। बिहारशरीफ के मघड़ा, नगरनौसा के दामोदरपुर बलधा और चंडी के महकार के किसानों ने महज दो सालों में चीना की खेती को नयी पहचान दिलायी है। अच्छी बात यह कि अन्नदाताओं की मेहनत रंग लायी है तो अब भागल...