नई दिल्ली, जनवरी 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक लिस्ट जारी की है जिनमें उन देशों के नाम हैं जहां से आने वाले प्रवासियों की अमेरिकी सरकार मदद कर रही है औऱ उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। 120 देशों की लिस्ट में भारत के कई पड़ोसियों के नाम हैं लेकिन भारत का नाम नहीं है। इस लिस्ट में पाकिस्तान, भूटान, नेपाल चीन और बांग्लादेश का नाम शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह चार्ट अपने ट्रुथ सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है। इस लिस्ट में बताया गया है कि कौन से देश के प्रवासियों को कितने पर्सेंट मदद दी जा रही है। चार्ट के मुताबिक बांग्लादेश के 54.8 फीसदी प्रवासियों को अमेरिकी सरकार की तरफ से सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के 40.2 फीसदी, नेपाल के 34.8 फीसदी और चीन के 32.9 फीसदी लोगों को मदद दी जाती है। इजरायल के 25 ...