नई दिल्ली, जून 26 -- Sona Comstar Share: ऑटो पार्ट्स निर्माता सोना कॉमस्टार ने पश्चिम में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऑपरेशनल में विविधता लाने तथा जापान, चीन और भारत जैसे बाजारों से रेवेन्यू का हिस्सा दोगुना कर 50% करने की योजना बनाई है। सोना कॉमस्टार पश्चिमी भू-राजनीतिक तनावों से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए अपने परिचालन में रणनीतिक रूप से विविधता ला रहा है, जिसका लक्ष्य पूर्वी और पश्चिमी बाजारों के बीच 50:50 रेवेन्यू विभाजन करना है। कंपनी जापान, चीन और भारत जैसे बाजारों से राजस्व दोगुना करने की योजना बना रही है। इस बीच, आज गुरुवार को कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट है और यह शेयर 477.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।क्या है योजना ईटी से बात करते हुए एमडी और ग्रुप सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि चेयरमैन संजय कपूर के अचानक निधन से पहले ही...