अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हत्या के बाद एक तरफ पुलिस अधिकारी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटे थे तो दूसरी तरफ जवां में भीड़ आक्रोशित होती जा रही थी। 10 थानों के फोर्स, चार सीओ के अलावा पीएसी व कई अधिकारी पहुंचे। वहां परिवार की चीत्कार के बीच कई बार पुलिस से नोकझोंक होती रही। भीड़ कई टुकड़ों में बंट गई। पुलिस एक तरफ लोगों को समझाती तो दूसरी तरफ लोग एकत्रित हो जाते। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल जवां में भेज दिया गया। लेकिन, किसी को इतना आभास नहीं था कि भीड़ किसी की बात नहीं मानेगी। पुलिस ने कई संभ्रांत लोगों को संपर्क करके मौके पर बुलाया। लेकिन, भीड़ में शामिल लोग किसी की नहीं सुन रहे थे। थाने के बाहर जमा लोगों ने रास्ता रोक दिया और किसी को निकलने नहीं दिया। लोगों से भी अभद्रता की गई।...