नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Kamindu Mendis Catch: आईपीएल 2025 में एक और शानदार कैच पकड़ा गया है। यह कैच पकड़ा गया चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान। आउट होने वाले बल्लेबाज थे सीएसके के डेवाल्ड ब्रेविस। वहीं, कैच पकड़ा एसआरएच के कामिंदू मेंडिस ने। मेंडिस के इस असाधारण कैच की बदौलत चेन्नई की तेज रफ्तार से भागती पारी पर ब्रेक लग गया। इसका नतीजा यह हुआ कि एक समय में 200 के करीब पहुंचती चेन्नई सुपर किंग्स 160 तक भी नहीं पहुंच पाई। सीएसके और एसआरएच का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सबने की खूब तारीफसनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल सीएसके की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की अंतिम गेंद को ब्रेविस ने सामने की तरफ खेला। गेंद जमीन के समानांतर हव...