ग्वालियर, दिसम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सात दिन पहले आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चीता की मौत हो गई थी। सात दिन की जांच के बाद वन विभाग ने उस वाहन को खोज निकाला है, जिसने चीते को टक्कर मारी थी। जांच में सामने आया है कि कार नंबर MP07 CJ 3937 ग्वालियर की है और एसएएफ में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल मालिक स्वर्ण सिंह जादौन के नाम पर रजिस्टर्ड है। वन विभाग ने कार को जब्त कर लिया है, जिसकी जानकारी शनिवार को दी गई। कार की पहचान फोरेंसिक सबूतों के आधार पर की गई है। घटना के समय चीते के मुंह के बाल कार की हेडलाइट के नीचे बंपर में फंस गए थे, जो पांच दिन बाद भी वहीं चिपके मिले। वन विभाग की टीम ने कार जब्त करने के बाद चीते के मुंह के बाल बरामद किए और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में हेड क...