औरंगाबाद, मार्च 7 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया श्मशान में गुरुवार को खजुरबन में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए ग्रामीणों को दमकल बुलाना पड़ा। विदित हो कि देवरिया गांव के राजेंद्र विश्वकर्मा की माता का निधन हुआ था। अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव लेकर खजुरबन स्थित श्मशान पहुंचे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर चीते में आग सुलगाई गई। हवा तेज चल रही थी। आग की लपट से सूखे हुए खजूर में आग पकड़ लिया और यह तेजी से बढ़ने लगा। ग्रामीण इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे पर सफलता नहीं मिल रही थी। आसपास के खलिहान में पुआल भी रखा था। इस बात को लेकर ग्रामीण चिंतित हुए और उन्होंने इसकी जानकारी कुटुंबा पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भेजी गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...