बस्ती, अक्टूबर 7 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के बनरही जंगल गांव में रविवार शाम चीता जैसी शक्ल का जानवर दिखने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। यह जानवर व उसके दो बच्चे गांव के पास से गुजर रही सरयू नहर के समीप एक गड्ढे के पास झाड़ी में दिखा। गांव में चीता होने की खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने जानवर की वीडियो व फोटो बनाकर वॉयरल कर दिया। बनरही गांव में चीता मौजूद होने की खबर आस-पास के गांव में भी फैल गई। गांव के केवटहिया टोले में डब्लू प्रजापति का मकान बन रहा है। निर्माणाधीन मकान के पास गांव के लोग मौजूद थे। उन लोगों का कहना है कि शाम को करीब छह बजे मकान के पीछे मौजूद झाड़ियों में चीता जैसी शक्ल का जानवर व उसके दो बच्चे दिखाई दिए। ग्रामीणों ने दूर से ही उसको वीडियो बनाई व फोटो खींचकर सो...