बिजनौर, अक्टूबर 10 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पांच किलो चीतल के मांस के साथ पकड़कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के समीप नकटा नदी के पास गांव ढेला वाले कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति साइकिल से किसी जानवर का मांस लेकर आ रहा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को साइकिल सहित पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति अशरफ निवासी मोहल्ला भजड़ावाला थाना बढ़ापुर है। पुलिस ने उसके पास से एक साइकिल व एक थैले से पांच किलो मांस बरामद करने का दावा किया है। सूचना पर वन विभाग व पशु चिकित्सक की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अशरफ के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

ह...