काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर। टांडा खुशालपुर में चीतल के चार किलो मांस मिलने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शीतल सिंह उर्फ तीतर को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बन्नाखेड़ा वन रेंजर नवल किशोर कपिल ने बताया कि 30 अगस्त को मिली सूचना के आधार पर टीम ने शीतल के घर छापेमारी की थी, जहां किचन में चार किलो चीतल का मांस बरामद हुआ था। आरोपित घर पर नहीं मिला था, इसलिए उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण संशोधन अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज किया गया था और उसकी तलाश जारी थी। गुरुवार को मिली सूचना पर टीम बन्नाखेड़ा बरहैनी मोटर मार्ग पर शीतल को पकड़ने में सफल रही। टीम में दीवान सिंह रौतेला, ज्ञान सिंह, शक्ति कुमार पांडे, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...