चम्पावत, फरवरी 25 -- चम्पावत। चम्पावत में फायर सीजन शुरू हो चुका है। वनाग्नि से निपटने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी करने का दावा किया है। लेकिन विभाग के सामने चीड़ बाहुल्य वन क्षेत्र में आग से निपटना चुनौती बनेगा। चम्पावत डिवीजन में सबसे अधिक 27282.75 हेक्टेयर चीड़ बाहुल्य जंगल है। इनमें सबसे अधिक देवीधुरा रेज में 9604.66 हेक्टेयर जंगल चीड़ से घिरा हुआ है। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि चीड़ बाहुल्य जंगलों में आग बुझाने के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...