रुद्रपुर, अक्टूबर 20 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान राजीव पुत्र नन्द लाल कुशवाहा निवासी गुनाह खमरीया थाना बंडा तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी घर से 500 मीटर की दूरी पर खेल रही बच्ची को चीज का लालच देकर अगवाकर अपने साथ ले गया था। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि 16 अक्तूबर को थाना ट्रांजिट कैंप में एक व्यक्ति पांच वर्ष की बच्ची को ढिल्लो फर्म के बगीचे में गलत नीयत से ले गया है। मौके पर पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बच्ची को कहीं और से लेकर आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। यह भी पढ़ें- 10 साल की बेटी से रेप की कोशिश, पिता ने पत्थर से कुचलकर दरिंदे को मार डाला यह भी पढ़ें- युवती...