नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- सरफराज खान को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए के 15 सदस्यों वाले स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर चयनसमिति पर सवाल उठ रहे हैं। आर अश्विन जैसे कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी सरफराज को बाहर रखने पर हैरानी जता चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तूफान मचा हुआ है। कुछ इसे सांप्रदायिक रंग तक देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऐसे तत्वों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि प्लीज तोड़िए-मरोड़िए मत और ऐसा नैरेटिव बनाने की कोशिश मत कीजिए जो दूर-दूर तक सच के करीब न हो। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी फिटनेस पर...