नई दिल्ली, फरवरी 18 -- राजधानी लखनऊ में पति ने सनसनीखेज वारदात कर डाली। मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में युवक ने सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान 30 वर्षीय पत्नी कंचन को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के दौरान पत्नी चीखती रही पर पति का दिल नहीं पसीजा। वह वार पर वार करता रहा। पत्नी को मारने के बाद वह फरार हो गया। शोर-शराबा पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपित हुलास खेड़ा का रहने वाला राजकुमार किसान है। राजकुमार का 12 साल पहले कंचन से विवाह हुआ था। सोमवार रात राजकुमार और कंचन के बीच विवाद हो गया। बात-बात में विवाद बढ़ गया है। विवाद के दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ व...