नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- गर्मियां शुरू होते ही घर में कीड़े-मच्छरों के साथ ही चीटिंयों का आना भी शुरू हो जाता है। लाल चींटी हो या काली चींटी। किचन के सामान में घुसकर खराब करने लगती हैं। इन चींटियों को घर से भगाना चाहती हैं तो फौरन इन घरेलू उपाय को अपना लें। घर में पड़े कुछ सामान की वजह से चींटियां फौरन भाग जाएंगी। जान लें झटपट चींटी भगाने की टिप्स।डिटॉल और हींग का स्प्रे जिन जगहों पर खासतौर पर रसोई और घर के जिस भी कोने में चींटी सबसे ज्यादा आती है। वहां पर इस खास स्प्रे को डाल दें। इसे बनाने के लिए एक गिलास पानी में दो ढक्कन डिटॉल डाल दें। साथ ही दो चम्मच हींग का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। समय-समय पर जिन जगहों से चींटियां निकलती हैं, वहां पर डाल दें तो पूरी तरह से चींटियों का खात्मा हो जाएगा। ...