भभुआ, जुलाई 23 -- अधिकारी भी चिड़ियों के बैठने से तार ढीला होने की स्वीकार रहे बात शहरी फीडर से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। चिड़ियों के बैठने से ढीले हुए उच्च ताप के तार में अक्सर फॉल्ट की समस्या आ जा रही है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है। प्रखंड मुख्यालय में पिछले दिनों भी सुबह करीब 8 बजे भगवानपुर पावर सब स्टेशन के टोड़ी शहरी फीडर में बिना हवा व बारिश के फाल्ट आ गया। इससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में जब बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया था कि ज्यादा संख्या में चिड़ियों के बैठने से हाई वोल्टेज के तार ढीले हो गए हैं। इस कारण फॉल्ट आ गया है। ग्रामीण गुड्डू चौरसिया ने बताया कि बंदर भी छलांग लगाकर तार पर चढ़कर झुलते हैं। इसस...