चक्रधरपुर, मार्च 2 -- चक्रधरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र अंतर्गत चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र के टीमरा आईआरबी कैंप के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया। इस दौरान दुपहिया वाहन एवं चारपहिया वाहनों की जाँच की गई। विदित हो कि चिड़िया ओपी थाना प्रभारी जयप्रकाश दास के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान आगामी होली पर्व के पूर्व विधि व्यवस्था के संदर्भ में वाहनों की चेकिग की गई। इस दौरान ट्रेफिक नियमों के तहत कारवाई किया गया। वहीं चिड़िया ओपी पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों से विशेष रूप से यातायात नियमों का अनुपालन करने को कहा तथा हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने का निर्देश दिया। हालांकि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कितने वाहनों के विरुद...