टिहरी, जून 11 -- टिहरी डीएम नितिका खंडेलवाल ने आपदाओं को रोकने के लिए अभी से प्रभावी कदम उठाने को कहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून में आपदा में जोखिमों को न्यूनतम करने के लिए अभी से एक्शन प्लान बनाएं। मंगलवार को जिला सभागार में मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम खंडेलवाल ने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि नालियों की सफाई लगातार हो। डीएम ने निर्देश दिया है कि किसी भी विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण का वेस्ट एवं मलबे को सही तरीके से डंप करने, 109 चिन्हित लैंड स्लाइड जोन पर जेसीबी तैनात करने और स्थान की दूरी, जेसीबी ऑपरेटर के नाम और नंबर की लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। सभी विभागों को आपदा की दृष्टि से अति-आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं। सभी एसडीएम को पंचायत घर, रेन बसेरा आदि अन्य राहत ...