मऊ, मई 9 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को चिन्हित किए गए समस्त स्पीड ब्रेकर को यथाशीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को भी अपने क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर या रिफ्लेक्टर के लिए स्थलों का चिन्हीकरण कार्य कर उनकी सूची अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे स्थलों, जहां पर रांग साइड से गाड़ी चलाने वालों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, चिन्हीकरण कर परिवहन विभाग को संबंधित थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही साथ इन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला...