जमुई, जून 17 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें जिले के सभी विभागों के कार्यों का जायजा लिया गया। डीएम बैठक की शुरुआत निर्वाचन विभाग से की और चुनाव से जुड़े कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाद श्रावनी मेला की तैयारी की समीक्षा की। 11 जुलाई से पवित्र श्रावण माह शुरू हो रहा है। चकाई प्रखंड के बीडीओ अंकित स्थान पर शिविर लगाना सुनिश्चित करें। महादलित टोलों में गतिमान डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को और गति दिए जाने की जरूरत है। उज्ज्वला योजना , लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान , आधार कार्ड आदि के बारे में जिला कल्याण पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया और वांछित निर्देश दिए। राष्ट्रीय राज मार्ग 333 एवं 333 ए के लिए झाझा से सोनो प्रखंड अंतर्गत भू अर्जन की समी...