भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा भवन में बैठक की। बैठक में डीएम ने वैसे पंचायत, जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण भूमि चिह्नित होने के उपरांत भी नहीं हो पा रहा है, के मुखियाओं से कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से वहां आपका नेम प्लेट होगा। बैठने की जगह होगी। पंचायत के लोगों को एक कार्यालय मिल जाएगा। डीएम ने चिह्नित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन, पंचायत का एकमात्र सचिवालय है, जो पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया से पंचायत सरकार भवन बनने में...