जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- चिहुंटिया में नवजात शिशु देखभाल और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम नारायणपुर,प्रतिनिधि। चिहुंटिया गांव में रविवार को एचबीएनसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सहिया योजिफा बीबी ने गृह भ्रमण कर नवजात शिशु का वजन, तापमान और सेप्सीस की जांच की। उन्होंने माताओं को 6 माह तक स्तनपान कराने और बाद में उपयुक्त आहार देने की सलाह दी। कार्यक्रम में महिलाओं को संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, समय पर टीकाकरण और स्वच्छता सहित हाथ धोने की जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...