हरिद्वार, अगस्त 31 -- वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान ने रविवार को निगम फेरी समिति के सदस्य संजय चोपड़ा के सहयोग से शहर के विभिन्न चिहि्नत वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने रोड़ी बेलवाला, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग, ललतारो पुल, पंतदीप पार्किंग, भीमगोडा, खड़खड़ी, भूपतवाला, पवनधाम और सप्तऋषि सहित अन्य वेंडिंग जोन का जायजा लिया। इस दौरान लघु व्यापारियों से कहा कि वे आगामी मंगलवार तक परिचय पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ नगर निगम कार्यालय में आएं। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिक्रमण अभियान प्रभारी गंभीर सिंह तालियान ने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के अनुसार पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित किया जाएगा। शीघ्र ही जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को स्थिति से अवगत कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लघु व्यापार ...