गोड्डा, दिसम्बर 1 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। पथरगामा के चिहारी पीठ स्थित विवाह भवन का ट्रांसफार्मर शुक्रवार को अचानक जल जाने से क्षेत्र में अंधेरा छा गया था। जानकारी मिलते ही समिति के अध्यक्ष एवं डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के निदेशक संतोष कुमार महतो तथा उनकी टीम ने मामले की सूचना राजद नेता रजनीश यादव को दी। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए रजनीश यादव ने तत्काल विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई का अनुरोध किया। विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। स्थानीय लोगों ने समय पर पहल करने के लिए समिति और राजद युवा मोर्चा के नेता अरविंद यादव की अहम भूमिका की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...