जमुई, मई 11 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चिहरा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक को भी जब्त किया गया। चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरनी बेलखरी के रास्ते दो बाइक के झारखंड से शराब की खेप लेकर बटिया की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेलंगा के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में तेलंगा गांव की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही सड़क पर बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल ने दबोच लिया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचा और पुलिस को देखते ही वो भी बाइक छोड़कर भागने लगा। लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। दोनों ही बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली गई तो बोरे में अंग्रे...