विकासनगर, सितम्बर 15 -- तहसील त्यूणी क्षेत्र के चिल्हाड गांव के लोग तीन दिन से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी जलसंस्थान की ओर से लाइन की मरम्मत नहीं की। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाइन की मरम्मत स्वयं शुरू कर दी है। मंगलवार को गांव तक पानी पहुंचने की उम्मीद है। जलसंस्थान की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्राम चिल्हाड में ढांग खड्ड से पेयजल योजना बिछी है। इसी योजना के माध्यम से गांव में पेयजल की आपूर्ति होती है। लेकिन ढांग खड्ड चिल्हाड पेयजल योजना भारी बारिश के कारण कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पिछले तीन दिन से गांव में पीने का पानी नहीं आ रहा है। लोग किसी तरह से काम चला रहे हैं। ग्रामीण रामलाल, नेपाल, मंगत राम, मनमोहन, लछी राम, सुभाषचन्द्र ,उर्वी दत्त, योगी आदि ने बताया कि बरसात के कारण लाइन म...