गंगापार, मई 6 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद करमा के चिल्ली ग्राम पंचायत में मंगलवार को भी तालाब की जमीन पर बनाए गए अवैध मकानों को गिराने की कार्रवाई की गई। कौंधियारा विकास खंड के चिल्ली चकिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा तालाब की जमीन पर मकान बना लिया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले 16 अवैध मकानों को चिन्हित किया गया तथा उनके मालिकों को मकान खाली करने की नोटिस दी गई। सोमवार को एसडीएम करछना के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची और कई मकान जमींदोज कर दिए गए। शाम हो जाने के कारण कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। मंगलवार को दोपहर बाद राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बाकी बचे मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...