नोएडा, मई 26 -- दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात पुलिस के एक जांबाज कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर पथराव और गोलीबारी की गई। तब फरार हो गए कादिर को पुलिस को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस गाजियाबाद के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने गई थी। नोएडा में कादिर पर दर्ज एक चोरी के मामले में टीम दबिश देने गई थी। कादिर पुत्र खुर्शीद नाहल गांव का रहने वाला है। कादिर एक शातिर चोर और लुटेरा है। वह गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सक्रिय था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट से लेकर गैंगस्टर तक के केस उसके खिलाफ चल रहे हैं। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, बदमाश ...