म्योरपुर (सोनभद्र), नवम्बर 6 -- दूल्हों से शादी उनके खिलाफ साजिश रचने वाली दुल्हन की क्राइम कुंडली खुल गई। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसके चेहरे पर साजिश साफ दिखाई देने लगी। जब तक दूल्हा कुछ सोचता, उससे पहले ही दुल्हन ने अपनी चाल चल दी और दूल्हे के गले पर चाकू रख दिया। बोली-अगर चिल्लाए तो गला रेत दूंगी। गर्दन पर चाकू देखकर दूल्हे की घिग्घी बंध गई। इधर दुल्हन की मां ने पलभर में घर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पूरा सरगना ही हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने लिलासी मोड़ पर लुटेरी दुल्हन को उसकी मां और पति के साथ गिरफ्तार किया गया। मुख्य सरगना समेत दो लोग फरार हैं। पकड़े गए लोगों के पास 95 हजार रुपये नगद, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल और लाल जोड़ा बरामद किया गया।शादी का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी एसपी...