नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- हिमालय पर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई और जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों का चिल्लई कलां का चरण चल रहा है। रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि ऐसे में भारतीय सेना ने किश्तवार और डोडा जिलों में अपने आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है। जमा देने वाली ठंड, दुर्गम भूभाग और भारी हिमपात से बेपरवाह, सेना की इकाइयों ने कठोर मौसम का फायदा उठाकर छिपने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकियों का पीछा करने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए ऊंचे और बर्फ से ढके क्षेत्रों में अपनी परिचालन पहुंच बढ़ा दी है। कश्मीर की सर्दियों के सबसे कठोर चरण, चिल्लाई कलां चल रहा है। यह चरण 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलता है। यह आतंकी गतिविधियों में अस्थायी विराम लाती है, क्योंकि संचार मार्ग बंद हो जाते हैं और भारी बर्फबारी पहाड़ी क्षेत्रों को अलग-...