नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल (KBC Global) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने इस जानकारी को शेयर बाजारों के साथ साझा की है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेंगे।1 शेयर पर 1 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से बोनस शेयर के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन पूरी प्रक्रिया को कंपनी 60 दिन में पूरा कर लेगी। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल, 5 साल में 800% का रिटर्न1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी कंपनी ने इससे पहले 2021 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। वहीं, ...