नई दिल्ली, मार्च 7 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (KBC Global Limited) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इसके लिए कल यानी गुरुवार को रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। जोकि इसी महीने है। बता दें, इससे पहले भी इस कंपनी ने कई बार निवेशकों को बोनस शेयर दिया है।1 शेयर पर मिलेंगे एक शेयर फ्री 2 रुपये से की कीमत वाले इस स्टॉक ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 28 मार्च 2025 तय किया है। बता दें, कंपनी की ईजीएम में इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी। केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की ईजीएम 22 मार्च दिन शनिवार को है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, कीमत 20 रुपये से कम2021 में कंपनी...